*गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
रेल की पटरी पार करना मना है लेकिन अंडर ब्रिज पार करना भी खतरे से खाली नहीं है*
गंजबासौदा। रेलवे द्वारा बनवाया गया अंडर ब्रिज बनकर तैयार हो गया और आवागमन भी शुरू होगया लेकिन रेलवे के अधिकारीयों ने यह कैसी प्लानिंग की थी कि जल निकासी नहीं हो पा रही है रेलवे कॉलोनी के नागरिक एवं अन्य ग्रामीण जनों द्वारा जो आवाजाही के लिए हरदू खेड़ी फाटक का उपयोग करते थे रेलवे प्रशासन द्वारा अंडरपास बनवा दिया गया है लेकिन उनके मापदंड अनुसार ठीक बना हुआ है इसके बाद अंडर ब्रिज में पानी कैसे भरा रहा है और पानी की कोई भी पर्याप्त जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोग अब परेशान होने लगे हैं सबसे ज्यादा तो स्कूली बच्चे महिलाएं आदि जो रोजमर्रा की सामग्री लेने बाजार आते जाते हैं और मोटरसाइकिल चालक भी काफी परेशान हो रहे हैं अभी तो गंजबासौदा में इतनी भी बारिशनही हुई है जब ज्यादा बारिश होगी।तब क्या होगा