• जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा।
हरदोई : आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दस्तक एवं संचारी रोग रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गावों में झाड़ियों की कटाई का कार्य कराया जाये। नालियों की सफाई का कार्य कराया जाये। जलभराव न होने दिया जाये। माईक्रो प्लान के अनुसार कार्य किया जाये। संडीला की प्रगति ख़राब होने के कारण उन्होंने बीडीओ, चिकित्सा अधीक्षक व डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एजेंसियों द्वारा डाटा शीट स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साझा की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट