सुजीत कुमार
एनएच 9
पूर्वी दिल्ली
कावड़ियों के लिए कावड़ सेवा कैंप
वैसे तो सावन के महीने में हर जगह कावड़ियों के लिए सेवा कैंप लगाए जाते हैं।
पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम के निकट एन एच 9 हाईवे पर एक कावड़ सेवा कैंप लगा हुआ है। उनके प्रधान ने बताया कि यह उनका 23वां कैंप है जहां पर यह लोग कावड़ियों की सेवा जैसे दवा का इंतजाम सोने का इंतजाम खाने पीने का इंतजाम और भी तरह-तरह की इंतजाम करें जाते हैं और तो और यहां पर पुलिस की व्यवस्था और मेडिकल इमरजेंसी जैसे एंबुलेंस की व्यवस्थाएं और डॉक्टरों की व्यवस्था भी करी गई है, जिससे कि कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो। यहां पर कांवड़िए दूर-दूर से कोई हरिद्वार से कोई राजघाट और कई ऐसी जगह से अपना जल लाकर और थोड़ी देर आराम कर कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं जहां वह जल चढ़ा सके।