• आठ घण्टे से तालाब के दलदल में फंसा सांड।
{ संवाद सूत्र /रूपापुर }
रूपापुर क्षेत्र के कनकापुर गांव के तालाब में एक आबारा सांड बरसात के कारण बने तालाब के दलदल में फंस गया है।
ग्रामीणों ने बताया है कि कनकापुर गांव में अंदर एक बहुत बड़ा सरकारी तालाब है।जो कि बरसात होने के कारण पानी से भर गया था। सारे गांव का पानी और कीचड़ आने की बजह से तालाब में दलदल हो गया था।
सोमबार दोपहर एक आवारा सांड घूमते हुए तालाब में घुस गया और कीचड़ व दलदल में फंस गया।सांड ने दलदल ने निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन बाहर निकल नही सका।ग्रामीणों ने भी सांड को निकालने का प्रयास किया लेकिन निकल नही सका।
ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।