गंज बासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
202 मरीजों की जांच कर 53 लोगों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया
गंजबासौदा नगर से 20 किलोमीटर दूर शासकीय अस्पताल मंडी बामोरा में डॉ आरएसदांंगी मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश पसतौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के मार्ग दर्शन मैं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया चिकित्सक डॉक्टर उमेश यादव ने लगभग 202से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नेत्र रोगों से बचाव के तरीके एवं सावधानियां ऑपरेशन के पश्चात होने वाली सावधानियां के बारे में विस्तार से बतलाया इस अवसर पर53से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया वहीं 107से अधिक लोगों को निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया वही 13 लोगों को चश्मे के नंबर निकालने की सलाह दी गई वहीं लगभग29से अधिक लोगों को चश्मा प्रदान किए गए मंडी बामोरा अस्पताल की डॉ उपासना पसतौर ने महिलाओ को बतलाया कि समय पर अपने नेत्रों की जांच करवाये नेता शिविर में समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा