• ब्लाक सभागार में आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित।
संवाद सूत्र /रूपापुर भरखनी ब्लॉक की आशाओं को आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को विकासखण्ड कार्यालय भरखनी के सभागार में “आशा सम्मान समारोह” के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
इस परियोजना में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा के लिए भरखनी में DCM श्रीराम फाउंडेशन की महिला चिकित्सक की टीम वाहन से नियमित भ्रमण योजना के अंतर्गत भरखनी ब्लॉक की 45 ग्राम पंचायतों में आने वाले १७२ गावों मजारों पुरवों में भ्रमण करके ग्रामीण वंचित आबादी के परिवारों में गर्भवती और नवजात शिशु वाली माताओं की मातृ शिशु स्वास्थ्य रक्षा और और जीवन सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है।इस आशा सम्मान समारोह में हर तिमाही चुनी वाली 5 आशाओं के बेहतर कार्य के लिए भरखनी ब्लॉक के 16 उप स्वास्थ्य केंद्रों की 120 आशा कार्यकत्रियों में से 5 आशाओं का मानकों के आधार पर चयन किया गया।
यह मानक इस प्रकार हैं
इस सब के मद्देनजर जिन आशा कार्यकत्रियों ने इस वर्ष अप्रैल से जून की त्रैमासिकी में
सर्वेक्षण के अनुसार पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की संख्या, गर्भवती महिलाओं के आधार पर एचआरपी संख्या, गर्भावस्था के भार पर संस्थागत प्रसव का प्रतिशत और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर अस्पताल लाने और मोबाइल मेडिकल यूनिट से उनकी जाँच सलाह के काम में अग्रणीय आशाओं का आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर चयन किया गया है।
इस तिमाही की विजेता आशा कार्यकत्रियों पुष्पलता खमरिया, विमला जैतपुर, रामश्री रामपुर मिश्र, सुनीता सवायजपुर, और लक्ष्मी भगवंतपुर को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किये गए हैं। इन के अतिरिक्त सभी उपस्थित 110 आशाओं को भी फाउंडेशन द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए हैं।
यह सम्मान समारोह में कुल 115 आशा कार्यकत्रियों, 6 आशा संगिनियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा आनंद कुमार शुक्ला, DCM श्रीराम शुगर यूनिट से डा प्रदीप सिंह जी, केन मैनेजर श्री अवधेश गुप्ता, शुगर यूनिट से सी एस आर हेड श्री आनंद कुमार सिंह, और कार्यदायी संस्था ममता से अश्विनी कुमार बाजपेयी और इन सभी संस्थानों से कार्यकारी अधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।