सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
रोटरी क्लब नोखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
किशोर लाल दमानी बने अध्यक्ष और ओमप्रकाश राठी बने सचिव,साथ ही पांच नए सदस्य बने
रोटरी क्लब नोखा का सत्र 2024-25 में चयनित नए पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहायक प्रांतपाल विकास जी ने नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रांतपाल अरुण जी गुप्ता ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है। विशिष्ट अतिथि गण बीकानेर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील जी सारडा रहे। रोटेरी ईश्वरचंद बैद ने नोखा रोटरी क्लब की स्थापना से लेकर आज तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों द्वारा क्लब के नव नियुक्त सदस्य समाजसेवी नारायण जोशी,अनवर अली निर्बाण हरिकिशन चांडक और शिवकरण बिश्नोई का माला पहना कर स्वागत किया गया।नए सदस्यों को क्लब के बारे में जानकारी दी गयी। सुशील भूरा भी क्लब के सदस्य बने। मंच संचालन रोटेरी ईश्वरचंद दुगड ने किया। रोटेरी श्री नारायण बाहेती ने अपने विचार रखे और रोटरी क्लब नोखा के द्वारा वर्ष पर्यन्त में किये गए सेवा प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर क्लब के सदस्य रोटेरी कैलाशचंद्र झंवर, रोटेरी अनिल जैन, रोटेरी ईश्वर जी दुगड, रोटेरी निर्मल भूरा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष रोटेरी किशोर लाल दमानी ने सबका आभार व्यक्त किया।


















Leave a Reply