शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण एवं पानी की निकासी न होने से ग्रामीण परेशान
गाडरवारा / शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण एवं पानी की निकासी न होने के संबंध में चीचली जनपद की ग्राम पंचायत उकासघाट भमका के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा को आवेदन सौपा है रोड पर पानी भराव के कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ग्राम पंचायत उकासघाट के ग्राम भमका को जाने वाला रास्ता जोकि गाडरवारा बारहा मेन रोड गलगला चौक से होकर भमका की ओर जाता है जिस पर पानी भराव के कारण समस्या हो रही है जिज्जन जाटव व शंकर जाटव के घर के पास आंगन शौचालय तक रोड पर कमर तक पानी भर जाता है घर पर छोटे बच्चे है।पानी भराव के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है स्कूल जाते समय स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ताहै इस रोड से ट्रैक्टर वाहन तक नही निकल पा रहे है जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा हैं जिज्जन जाटव के घर से गलगला चौक तक पूर्व में यहा से दोनो तरफ नली बनी हुई थी जिससे बरसात के पानी की निकाशी होती थी परंतु काशीराम पिता घासीराम जाटव एव दशरथ पिता हल्केप्रसाद जाटव के द्वारा नाली को बंद कर मिट्टी की पार बना दी गई है एवं उस जगह किसानी की जा रही है । जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है यहां से दो-तीन गांव का कृषि कार्य एवं गांव का आने-जाने का मेन रास्ता है। इस रोड पर पानी भराव के कारण लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या हो रही है
Leave a Reply