सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
तोलियासर कांकड़ भैरूजी मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार सरदारशहर की तरफ जा रही कार में तारानगर के बुच्चावास निवासी परिवार सहित सवार थे कार के सामने गाय के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे एक दम्पति व दो बच्चे सवार थे। इस दौरान 6 वर्षीय बालिका देविका पुत्री रमेश चारण घायल हुई है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारो द्वारा घायल सहित परिजनों को अस्पताल पहुँचाया है। कार क्षतिग्रस्त हो गई और गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नही हुई।


















Leave a Reply