गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
ग्राम रोजगार में नागरिक सेवा समिति द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन हुआ
गंजबासौदा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा ग्राम रोजरू के पंचायत भवन में 27 जुलाई 2024 दिन शनिवार को प्रातः 11बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह सचिव सुरेश तनवानी के मार्गदर्शन में निशुल्क नेत्र शिविर का कैंप आयोजित किया गया
जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरि प्रसाद , विदिशा सेंटर संचालक रविंद्र रघुवंशी द्वारा 75 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 14 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया एवं 61 नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने परामर्श दिया गया
इस मौके पर सरपंच श्री अफसरी बी मो.रफीक मिर्जा एवं ग्राम रोजरू बीलाढाना के सदस्यों ने इस कैंप में सहायता की शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन व जांच की जाती है