ब्यूरो चीफ “भारत सिंह” बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, डीएम व एसएसपी ने सिरसा दबरई गांव का दौरा।
बदायूँ : 27 जुलाई को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को सिरसा दबरई गांव में जाकर मृत बालक के परिवारजनों से वार्ता की। उनको आश्वस्त किया कि इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी तथा जिसने भी यह कृत्य किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उपस्थित कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि वह मृत बालक के परिवारजनों को योजना अंतर्गत अनुमन्य धनराशि दिलवाने का कार्य करें। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।