ललितपुर । युवा नामदेव समाज ने आज जिलाध्यक्ष के के नामदेव के नेतृत्व में जखौरा स्थित डार बब्बा हनुमान जी मंदिर पर वृक्षारोपण किया,
वृक्षारोपण करने के बाद युवा नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष के के नामदेव ने कहा कि पेड़ पौधे सभी के लिए जीवन के आधार होते हैं हम सभी को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष के के नामदेव, दिनेश नामदेव “दिलखुशी”, सोनू नामदेव, लक्ष्मी नामदेव, बिपिन नामदेव, राजू नामदेव, अनिल नामदेव, रवि नामदेव, विजय नामदेव, राकेश नामदेव, दिनेश नामदेव, सुनील नामदेव, धर्मेंद्र नामदेव आदि युवा नामदेव समाज के लोग मौजूद रहे l
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट