नवीन तिवारी पत्रकार
हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने रिश्वतखोरी के आरोप में मल्लावा थाने के दरोगा को किया निलंबित
स्वीकृत अवकाश तिथि के बाद समय से ड्यूटी पर वापस न लौटने वाले मुख्य आरक्षी को भी किया निलंबित वहीं
हरदोई के थाना मल्लावां पर नियुक्त उ0नि0 रामलाल सोनकर (पीएनओ- 960560516) द्वारा शिकायतकर्ता से अनुचित लाभ/उत्कोच लेने के आरोप लगाये गये थे। जिसकी प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा की गयी जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा उ0नि0 रामलाल सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए परिनिंदा प्रविष्टि (मिसकंंडक्ट) प्रदान किये जाने की नोटिस जारी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती हो । विधि के प्रतिकुल तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
जनपद हरदोई रिजर्व पुलिस लाइन जनपद हरदोई पर तैनात मुख्य आरक्षी रामविलास (पीएनओ – 112351364) दिनांक 12.03.2024 से 03 दिवस के आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुए थे। इनके द्वारा बाद समाप्त अवकाश वापस अपने कर्तव्य पर समय से उपस्थित न होकर दिनांक 15.03.2024 से बिना अनुमति/ स्वीकृत अवकाश के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने के आरोप में पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा मुख्य आरक्षी रामविलास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया । इस सम्बंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें ।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन।नेजनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।