संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला , बहराइच जिला उत्तर प्रदेश
बहराइच अलग-अलग थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे हो गए। जिसमें महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि मैजिक चालक घायल हो गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रावस्ती जिले के गिलौना थाना क्षेत्र के शिव बालकपुरवा गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद (45) पुत्र जमुना प्रसाद मैजिक वाहन से बृहस्पतिवार को हुजूरपुर होते हुए लखनऊ जा रहे थे।
दोपहर में 3:00 बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मैजिक चालक जगदीश नियंत्रण खो बैठा और वह लखनऊ की ओर से आ रही ट्रक में जा भिड़ा। हादसे में त्रिलोकी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया।
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उधर सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के रामवापुर के मजरा कालिका सिंह गांव निवासी ममता अपने पति पिंकू के साथ दवा लेने के लिए बाइक से गई थी। इसके बाद वह बाइक से वापस अपने घर आ रही थी बहराइच सीतापुर मार्ग पर स्कूली बस में बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे ममता गंभीर रूप से घायल हो गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में रात आठ बजे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।