• डी.सी.एम.श्रीराम फाउंडेशन के सौजन्य से खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन।
डी.सी.एम.श्रीराम फाउंडेशन के सौजन्य से चल रहे खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र बसेलिया में 3– 5 आयु वर्ग के बच्चों ,माताओं के साथ वेलकम टू आंगनवाड़ी (आंगनवाड़ी में स्वागत ) कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे बच्चों के सर्वांगीण विकास के अलग अलग स्टाल लगाकर बच्चों की माताओं द्वारा अपने बच्चे के साथ शारीरिक विकास, भाषा विकास,सामाजिक एवं भानात्मक विकास गणित पूर्व तैयारी ,आदि गतिविधियों को माताओं द्वारा अपने बच्चों से करवाया गया। जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती संतोष कुमारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार,प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण मुरारी व समस्त स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों की गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। गांव के उपस्थित स्वयंसेवी को पेन देकर उत्साहवर्धन किया गया व बच्चों एवं माताओं को वेलकम कार्ड, मिष्ठान के रूप में बिस्किट वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रथम संस्था टीम सदस्य वीरेंद्र कुमार , T.L. फरा खान