जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने भारत पाकिस्तान स्थित कृष्णा घाटी बट्टल आतंकियों से हुई मुठभेड़ मे हुए शहीद लांस नायक श्री सुभाष सहपऊ के नगला मनी मे दी अंतिम बिदाई
हाथरस सहपऊ जिलाधिकारी हाथरस श्री आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी के बट्टल में आतंकवादियों से हुई मुठभेड के दौरान शहीद लांस नायक श्री सुभाष चन्द्र, 7-जाट रेजीमेंट के पैतृक गांव नगला मनी थाना क्षेत्र सहपऊ पहुँचकर राष्ट्रीय सम्मान के साथ धार्मिक परम्परानुसार अंतिम संस्कार कराया गया । इस दौरान 07 जाट रेजीमेंट के अधिकारी एवं जवान, मा0 सासंद अनूप वाल्मीकि, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सादाबाद,क्षेत्राधिकारी सादाबाद सहित उपस्थित अन्य सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
अवगत कराना है कि शहीद, श्री सुभाष चंद्र 7 जाट रेजीमेंट में लांस नायक के पद पर नियुक्त थे, जो दिनांक 22/23.07.2024 की रात्रि मे भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी के बट्टल में आतंकवादियों से हुई मुठभेड के दौरान शहीद हो गये थे ।
शहीद का शव सेना के विशेष वाहन द्वारा उनके पैतृक गांव नगला मनी थाना सहपऊ जनपद हाथरस लाया गया । उनके पार्थिव शरीर के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे । इसके बाद बटालियन के जवानों की टुकड़ी ने वाहन से शहीद के तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा । अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग, शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार, मित्र और परिचित लोग शामिल रहे । सभी ने तिरंगे में लिपटे हुए शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ आनर दिया गया । इसके बाद शहीद की चिता को मुखाग्नि दी गई । सभी ने शहीद लांस नायक श्री सुभाष चन्द्र को अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया गया।