सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक कम्पनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क
जो स्वंय सहायता समूहों को लोन देने का कार्य करती है
कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रघुराजसिंह ने कम्पनी में कार्यरत अपने ही तीन कार्मिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ शाखा में कार्यरत हनुमानगढ़ निवासी मांगीलाल, बज्जू निवासी संदीप व श्रीगंगानगर निवासी सतनामसिंह के खिलाफ दर्ज करवाये मामले में तीनों द्वारा फरवरी 2022 से लेकर मार्च 2024 के बीच में स्वंय सहायता समूहों से वसूले गए लोन की किश्तों को जमा नही करवाकर व्यक्तिगत रुप से नगदी व अपने फोन पे में डलवा कर 271348 रुपये का गबन कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रघुराज सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 172 ग्राहकों के साथ लोन की किश्तों के रुपये गबन धोखाधड़ी की व कंपनी द्वारा पकड़े जाने पर तीनों को सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय तीनो ने गबन की गई राशि लौटने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तीनो ने कम्पनी को पैसे लौटने से साफ मना कर दिया वह कंपनी के पैसे गबन कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।