सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद,मारपीट, कब्जे,के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में क्षेत्र के गांव तोलियासर निवासी शैतान सिंह पुत्र भूराराम सोनी ने पुलिस थाने पहुंचकर खेत पड़ोसी इसी गांव के सीताराम व राजूराम पुत्र पोकरराम पुरोहित व सीताराम बेटे मूलचंद व मघाराम और थानाराम पुत्र भंवराराम पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की उसने अपनी पत्नी के नाम से खातेदारी खेत में काश्त कर रखी है। वह आज सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत में था तभी खेत पड़ोसी आरोपीगण हाथों में चौसांगी, कुल्हाड़ी व लाठियां लेकर आए व उसके खेत में बनाई हुई झोपड़ी तोड़कर तहस नहस कर दी। समान बाहर फेंक दिया आरोपियों ने गली-गलौच करते हुए खेत छोड़कर भाग जाने की धमकी दी और परिवादी पर हमला कर दिया। परिवादी के सीर पर ज्यादा चोट लगने से खून बहने लगा तो आरोपियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया। उसकी पत्नी सुशीला देवी बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसकी लज्जा भंग करते हुए गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। पड़ौस के खेत में रहने वाले काश्तकार ने परिवादी के घर सूचना दी तो उसका पुत्र नवीन और रेवंतराम पुत्र मालाराम मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने नवीन के साथ भी मारपीट की। परिवादी ने बताया कि आरोपी सीताराम ने पूर्व में भी उसके खेत पर कब्जा करने का कोशिश की जिसकी परिवाद भी थाने में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है।


















Leave a Reply