Advertisement

कराहल-भ्रमण के दौरान कलेक्टर का एक्शन

https://satyarath.com/

भ्रमण के दौरान कलेक्टर का एक्शन

एक पंचायत सचिव, एक छात्रावास अधीक्षक निलंबित, और एक आंगनबाडी कार्यकर्ता, और एक सैल्समैन पद से पृथक

अंश पंडित की रिपोर्ट

कराहल कलेक्टर द्वारा आदिवासी अंचल के ग्रामों का भ्रमणस्कूल, छात्रावास, आंगनबाडी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षकलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पहेला, जाखदा जागीर, टोंगरा, झिरन्या आदि ग्रामों का भ्रमण कर स्कूल, छात्रावास, आंगनबाडी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कराहल श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम पंचायत पहेला के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर पंचायत सचिव श्री राजेन्द्र गुर्जर को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त पंचायत सचिव पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से नही आते है तथा शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है। इसी प्रकार एसटी जूनियर बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक श्री छविराम जाटव मूल पद प्राथमिक शिक्षक को अधीक्षिकीय कार्य से हटाते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधीक्षक द्वारा छात्रावास का संचालन ठीक तरह से नही किया जा रहा है तथा बच्चों के लिए व्यवस्थाएं सुचारू नही होने से कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम झिरन्या के निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र-बी झिरन्या की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा गुर्जर के विरूद्ध भी पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनबाडी केन्द्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा अपने परिवार के साथ निवास किये जाने, साफ-सफाई नही पाये जाने तथा आंगनबाडी से संबद्ध गतिविधियों का क्रियान्वयन नही किये जाने तथा ईसीसीई किट बच्चों को वितरित नही करने पर कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्राम जाखदा जागीर में खाद्यान उपभोक्ताओ के व्यय से खाद्यान का परिवहन कराये जाने पर संबंधित सैल्समैन श्री शाहरूख खान को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है, ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि उक्त सैल्समैन द्वारा खाद्यान का उठाव करने के लिए परिवहन ग्रामीणों से कराया जाता है, जिस पर होने वाला व्यय ग्रामीणों से लिया जाता है। इस मामले में सैल्समैन को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही ग्राम झिरन्या के भ्रमण के दौरान मिडिल स्कूल का कार्य अपूर्ण रहने, भवन हैंडओवर नही किये जाने के मामले की जांच के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये गये है। जांच के बाद संबंधित निर्माण एजेंसी अथवा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा भ्रमण के दौरान विद्यालयो में बच्चों से चर्चा कर अध्ययन एवं अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया गया तथा बच्चों से जोड, घटाव के सवाल भी कराये, पाठ्य पुस्तक का वाचन भी कराया गया।
टोगरा में ट्यूबवैल कर सिंगल फेस मोटर लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम टोगरा में नवीन ट्यूबवैल खनन कराये जाने तथा सिंगल फेस मोटर लगाने के निर्देश पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री शुभम अग्रवाल को दिये गये।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!