रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )आग लगने से पत्रकार का घर खाक, लाखों रुपए के उपकरण व सामान जलकर राख*
*दो बच्चे हुए बेहोश, एक युवक झुलसा*
*आग की लपटों से घिरे पत्रकार सहित परिजनों को लोगों ने सुरक्षित निकाला बाहर*
*फायर कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू*
(प्रयागराज) प्रयागराज जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सड़वा कला में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार सुनील गिरि के घर पर आग लगने से भारी हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। जबकि दो मासूम बच्चे बेहोश हो गए। वहीं पत्रकार सुनील गिरि जख्मी हो गए। लाखों रुपए के उपकरण और सामान सहित हजारों रुपए नकदी जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद रही। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा कला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुनील गिरी पुत्र खुशियाल गिरि एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं और सपरिवार निवास करते हैं। मंगलवार शाम लगभग 5:15 बजे अचानक घर के निचले हिस्से में स्थित बैठका रूम से धुआं निकलते देख हड़कंप पर मच गया। जब तक परिवार के सदस्य कुछ कर पाते। देखते ही देखते आग चारों ओर मकान में फैल गई और धूं-धूं करके जलने लगा। जिससे धुआं शरीर के अंदर प्रवेश कर जाने से दो मासूम बच्चे यशस्वी उर्फ गौरी (6) पुत्री मनीष गिरि और तेजस डेढ़ वर्ष पुत्र मनीष गिरि अर्ध बेहोशी की हालत में बाहर निकला गया और जानवी उर्फ नैना (14) पुत्री सुनील गिरि आग से घिर गई। पिता सुनील गिरी ने कड़ी मशक्कत के बाद बेटी जानवी को परिजनों की मदद से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। इसी दौरान पत्रकार और उनकी माता शकुंतला देवी कीमती सामान निकालने के प्रयास में वह भी आग की लपटों से घिर गए। हालांकि लोगों ने किसी तरह से दोनों लोगों सहित परिजनों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। धुएं के गुब्बार और आग की भारी लपटें देखकर हजारों लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंची और बालू पानी आदि से आग पर काबू पाने के लिए कोशिश करने लगे। इसी दौरान आग की चपेट में आकर पड़ोसी अक्की यादव (22) पुत्र संतोष यादव का पैर झुलस गया। वहीं सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से भारी पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे।लोगों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अलग-अलग कमरों में आग लगने से लगभग 20 से लेकर 22 लाख रुपए तक के उपकरण, सामान, फर्नीचर, कीमती कपड़े, दो बड़ी एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे सेटअप, महंगे महंगे आलमारी, दो बड़ी फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल, तीन सिलाई मशीन लगभग 65 हजार रुपए नकदी समेत इत्यादि सामान जलकर खाक हो चुके थे। आग से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए और उक्त कमरों में परिवार के सदस्यों को जाने से प्रशासन की टीम ने मना कर दिए हैं। हालांकि परिजनों के मुताबिक बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग अपने-अपने मकान छोड़कर दूर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। हालांकि स्थानीय हजारों लोगों और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड कर्मियों की टीम ने अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। वहीं सूचना होने के बावजूद भी करछना एसडीएम, तहसीलदार सहित कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे। इस संबंध में जब तहसीलदार करछना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित लेखपाल का सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं और अगले दिन तहसील से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा।*

















Leave a Reply