• रायबरेली में हैवानों ने रिश्तों को निगला, महिला सुरक्षा का दावा तार-तार।
रायबरेली, एस०पी० के दुलारे बछरावां कोतवाल का व्यवहार देखिए, बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरूवा में एक महिला के साथ दुर्दांत वारदात की गई। विषय जांच का है, लेकिन आरोप समाज को शर्मसार करने वाला बेहद गंभीर है। गांव वालों का कहना कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी, फिर पत्नी का सामूहिक रेप कराया। इसके बाद महिला को गंभीर हालत में मोहनलालगंज के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
















Leave a Reply