उत्तराखंड के रुड़की में रक्तमित्र को किया सम्मानित

जय महाराणा रक्तदान समूह भारत के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने बताया कि 21 जुलाई 2024 रविवार को आल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट रूड़की हरिद्वार में राष्ट्रीय सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजहित में रक्तदान की जगरौक्ता लाने एव समाज मे रक्तदान की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर के आयोजन करने वाले जय महाराणा रक्तदान समूह भारत हरदा(मप्र) टीम के संचालक रक्तमित्र परमानंद बघेल एव खण्डवा टीम के संचालक रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़ को कार्यकम में आमंत्रित कर स्म्रति चिन्ह,प्रशंसा पत्र,मैडल पहनकर किया सम्मानित इस समाहरोह में देश के हर राज्य के समाजसेवियों को उनकी सेवाओ के लिए आमंत्रित कर किया सम्मानित
उनकी इस उपलब्द्धि पर संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता एकले, रक्तमित्र शैलेन्द्र सिंह राजपूत के साथ संस्था के सभी सदस्यों एव शुभचिंतकों ने बधाई एव शुभकामनाएं प्रदान की ।

















Leave a Reply