जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद मुम्बई
विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी (VKRMSP) के तत्वाधान में महाराष्ट्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के महाराष्ट्र प्रदेश में विश्वकर्मा वंशीय के सभी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक ।
जिसमें विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो अत्याचार ,समस्याएं हो रही उन बिंदुओं के ऊपर सभी समाज के लोगो ने अपना विचार प्रस्तुत किए और हमारे समाज को किसी पार्टी के सम्मान नहीं मिलता जब चुनाव आता है तब हमारे समाज के जो गद्दावर नेता अपनी सुर्खियों को बटोरने के लिए समाज के लोगो को पूछने लगते है और भारत में जितनी भी पार्टियां राजनीतिक मंच के हमारे समाज को टिकट भी नही देती है सिर्फ ब सिर्फ वोट लेने का काम करती है और आज के समय में हमारे समाज के ऊपर जितनी भी समस्याये आ रही है जिससे उनका विश्वास भी नही किया जा सकता है लेकिन आप सभी के लिए आप सभी की पार्टी विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी है और आप सभी अपने संगठन के माध्यम से अपने समाज को एकजुट करे और जब राजनीतिक मंच का से आए तो आप सभी अपनी पार्टी (VKRMSP) के साथ मिलकर कार्य करे और चुनाव लड़ाए जिसमे आप सबकी बातों संसद,विधान परिषद तक पहुंचे और आपके हक और अधिकार की बात करे तब जाकर हमारा समाज आगे बढ़ेगा l
इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार विश्वकर्मा जी पूर्व सांसद प्रत्याशी 75-गाजीपुर ,राष्ट्रीय सलाहकार डॉ डी आर विश्वकर्मा जी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अरविन्द कुमार विश्वकर्मा जी ,उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पंडित नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी ,महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भरत विश्वकर्मा जी ,चंद्रकेश विश्वकर्मा जी ,कंचन विश्वकर्मा जी ,गीता विश्वकर्मा जी, सुनैना विश्वकर्मा जी, रीता विश्वकर्मा जी ,सुमन विश्वकर्मा जी ,राजाराम विश्वकर्मा जी, प्रांजल विश्वकर्मा, श्याम बाबू विश्वकर्मा, डॉ के के विश्वकर्मां ,राम आशीष विश्वकर्मा जौनपुर , चंद्रबली विश्वकर्मा जी ,राधेश्याम विश्वकर्मा जी, मनोज विश्वकर्मा जी, बाबुलनाथ विश्वकर्मा जी, आशुतोष विश्वकर्मा जी ,अभिषेक विश्वकर्मा जी ,आयुष विश्वकर्मा ,पीयूष विश्वकर्मा, मनीष मौर्य जी आदि रहे l