संवाददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष धार्मिक महत्व है। इसे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। श्रावण मास में महादेव की पूजा बड़े ही भक्ति भाव से की जाती है। इस बार का श्रावण मास दो दुर्लभ संयोगों से भरा हुआ है।
इस बार श्रावण मास सोमवार से प्रारंभ हो रहा है और पूरे श्रावण में 5 सोमवार के दिन पडेंग़े। ऐसे में श्रावण मास में भक्तों के लिए दुर्लभ संयोग है। भगवान शिव के दिन सोमवार को प्रीति आयुष्मान योग के साथ सवार्थसिद्धि योग भी बन रहा है। इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि इस योग में जो व्यक्ति पूजा करता है, उसको भगवान शिव से कई गुणा फल की प्राप्ति होती है। ज्योर्तिविदों के अनुसार सावन का महिना भगवान शिव का प्रिय महीना है और इस पूरे माह भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है और श्रद्धालु पूरे माह व्रत भी रखते है।सभी शिव मंदिरों में होंगे विभिन्न आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के सभी शिव मंदिरों में सावन मास के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे। मंदिरों में सावन मास की तैयारियां भी शुरू होने लगी है।कस्बे के बिग्गा-बास स्तिथ चिरपड़ नाथ जी बगेची बिग्गा बास श्री डूंगरगढ़ में हर साल की भांति इस साल भी कल प्रारंभ हो रहे श्रावण मास में प्रथम दिन सुबह 09:00 बजे से 10:15 बजे तक “ऊं नमः शिवाय” के जाप संगीतमय वाणी से पूरे सावन मास में जारी रहेगा। व दिन में 4:00 बजे से 6:00 बजे तक महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। वहीं सुबह 10:30 बजे से “रुद्राभिषेक” भोले की फौज द्वारा किया जायेगा। सोमवार अतिविशेष श्रृंगार भोलेनाथ को “चंद्रमौलेश्वर” स्वरूप में सजाया जायेगा। शाम को 8:00 बजे महादेव जी की महाआरती होकर दर्शन प्रारंभ होंगे। रात्री 10:00 बजे से महादेव जी का भजन कीर्तन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जायेगा। आयोजन कर्त्ता भोले की फौज करेगी मौज सभी शिव भक्तों से अनुरोध करता है की सावण महोत्सव में बढ़ चढ़ कर सहभागी बने।
सभी शिव मंदिरों में होंगे विभिन्न आयोजन
कस्बे के बिग्गा-बास स्तिथ गणेश मंदिर में भी पिछले वर्ष (श्रावण मास) की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में श्री गणेश जी के मंदिर,बिग्गाबास में ॐ नमः शिवाय का संकीर्तन पाठ किया जाएगा। अतः सभी भक्त जन समय पर पधारकर ॐ नमः शिवाय संकीर्तन पाठ का आनंद लेवे समय सुबह 9 बजे से 10 बजे आयोजक समस्त भक्त जन,श्री डूंगरगढ़