जांच में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबितः बिजनौर एसपी अभिषेक कुमार ने की कार्रवाई, सीओ ने दी थी जांच रिपोर्ट
रिपोर्टर – इश्तियाक अली जिला बिजनौर
बिजनौर एसपी अभिषेक कुमार ने कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा को विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
दरअसल हाल ही में बिजनौर जिले की कमान संभालने वाले एसपी अभिषेक कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने आज पहली कार्रवाई करते हुए थाना शहर कोतवाली में तैनात एसआई दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।बताया जा रहा है कि दरोगा दीपक कुमार ने एक केस की विवेचना में लापरवाही बरती है, जिसके सम्बंध में सीओ सिटी संग्राम सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने एसआई दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही एसपी ने दरोगा दीपक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।