रिपोर्टर =इश्तियाक अली जिला बिजनौर
जनपद= बिजनौर
स्थान= धामपुर
क्षेत्र में मचा कोहराम जब 11 वर्षीय बच्चे का हुआ अपहरण मौके पर पहुंचे एसपी बिजनौर- अभिषेक झा
स्कूल से घर वापस जा रहे 11 वर्षीय बालक के अचानक अपहरण होने से हड़कंप मच गया। निर्धारित समय पर बच्चे के घर न पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की चिंता हुई तो परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। दिनदहाड़े बालक के हुए अपहरण को लेकर पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बालक की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ- दरअसल धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मीमला निवासी आशुतोष का 11 वर्षीय पुत्र शशांक धामपुर में स्थित शिखर शिशु सदन स्कूल में पढता है। शशांक अपने चार साथियों के साथ स्कूल वैन में सवार होकर घर के लिए जा रहा था। वेन चालक ने चारों बच्चों को गांव में स्थित परचून की दुकान पर छोड़ दिया। और वापस चला गया। चार बच्चों में से तीन बच्चे तो अपने घर शह कुशल पहुंच गए लेकिन शशांक अपने घर नहीं पहुंच पाया निर्धारित समय बीतने के बाद परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी। तलाश करने के बाद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को बच्चे के अपहरण होने की सूचना दी सूचना के बाद एसपी सहित डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची तो नाले के पास बच्चे का जूता पड़ा हुआ मिला। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलाशे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। फिलहाल पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम बच्चे की बरामदगी को लेकर सीसीटीवी पूटेज खंगाल रही है।
बाईट-अभिषेक झां एसपी बिजनौर