न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रुखाबाद
सत्यार्थ न्यूज फर्रुखाबाद : विगत 11 जुलाई को मोहम्मदाबाद के राधे राधे गेस्ट हाउस में एक शादी में शामिल होने आई एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था।
आरोपी डब्बू पुत्र रामलड़ैते बच्ची को किसी तरह गेस्ट हाउस से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया बच्ची के गायब होने के बाद परिवार बालों ने खोजबीन की और बच्ची को कबीरपुर रोड़ पर 500 मीटर की लगभग दूरी पर घायल अवस्था में पाया । बच्ची के गले में सोने का लेकर और पैरों में पायल गायब मिले थे। तभी रात्रि में घटना की सूचना पाकर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार कोतवाल मनोज भाटी ने घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लेकर । घायल बच्ची को सीएचसी मोहम्दाबाद भेजा वहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
फर्रूखाबाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया। एसओजी टीम और सर्बिलांस टीम को मुखबिर की ने शिकोहाबाद से फर्रूखाबाद जा रही ट्रेन को पखना स्टेशन पर चेक किया तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायर किया जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर गोली मारी जिससे वह घायल होकर गिर गया और पकड़ा गया।