रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) Operation conviction के तहत पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना नैनी में धारा 376 डी भा0द0वि0 के अभियुक्त का दोषसिद्धि का विवरण-*
(प्रयागराज .)दिनांक-24.12.2021 को अभियुक्त शमशेर अली पुत्र स्व0 तसौवर निवासी लिकडेहिया थाना करछना प्रयागराज उम्र 20 वर्ष के विरूद्ध थाना नैनी पर मु0अ0सं0- 890/21 धारा 323/504/506/376डी/354/363/120बी/341भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट 67 आईटी एक्ट, 7/8, 5/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
2.अभियोग में आरोपी के विरूद्ध दिनांक- 03.03.2022 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया।
3.अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप दिनांक- 19.07.2024 को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कक्ष सं0-01 प्रयागराज द्वारा अभियुक्त शमशेर अली पुत्र स्व0 तसौवर निवासी लिकडेहिया थाना करछना प्रयागराज को धारा 376 डी भा0द0वि0 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।