रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश ) थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया एवं चोरी किए गए 05 मुकुट(सफेद धातु) बरामद*
प्रयागराज थाना शंकरगढ़ में दिनांक 13.07.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2024 धारा 331(4)/305 भारतीय न्याय संहित से सम्बन्धित 02 अभियुक्त विकास धरिकार पुत्र शिवशंकर धरिकार निवासी राजा कोठी वार्ड नं 10 थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज व कौशलेश सोनी पुत्र स्व0 रामधनी सोनी निवासी लोहगरा बाजार थाना बारा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 19.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर एन.टी.पी.सी. नहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया एवं 02 बालअपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण व बाल अपचारियों के कब्जे से 05 मुकुट (सफेद धातु) बरमामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.विकास धरिकार पुत्र शिवशंकर धरिकार निवासी राजा कोठी वार्ड नं 10 थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष ।
2.कौशलेश सोनी पुत्र स्व0 रामधनी सोनी नि0 लोहगरा बाजार थाना बारा जनपद प्रयागराज उम्र 48 वर्ष ।
3.02 बाल अपचारी
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 103/2024 धारा 331(4)/305/317(2)भारतीय न्याय संहित थाना शंकरगढ़ कमिश्ररेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण*
05 मुकुट(सफेद धातु)
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 नवीन कुमार सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 कृष्णकान्त पाण्डेय थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 शशिकान्त यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 बलिराम सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 सुखबीर सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 रामजतन यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज।