बदायूं,बिजली घर पर हुए बवाल की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी
बिसौली(बदायूं)
बिजली घर बिसौली से लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर नगर के दर्जन भर से अधिक लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जिसमें बिजली घर पर शराब के पौआ व बीयर की बोतलें भी दिखाई दी थीं। इसकी खबर प्रकाशित करने से नाराज लाइनमेन व उसके दलाल साथियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। यहां बता दें कि बीती को नगर में लगातार बिजली कटौती हो रही थी। इस कारण से नगर के लोग नाराजगी में बिजली घर पर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए थे। जब वहां नागरिक पहुंचे थे तब देखा कि बिजली घर के जिस कमरे में लाइनमेन विकास यादव अपने साथियों के साथ बैठता है।उस कमरे के पास में शराब के पौआ व बीयर की बोतलें भी देखी गई थीं। इन बोतलों की वीडियो बनाकर पत्रकार अखिलेश मिश्रा ने खबर प्रकाशित व प्रसारित की थी। इससे नाराज लाइनमेन विकास यादव व उसके साथियों विनोद यादव एवं गोविंद यादव ने पत्रकार अखिलेश मिश्रा पर हमला कर दिया।पत्रकार के शरीर पर चोटें आई हैं।और उंगली फेक्चर हो गई है। पत्रकार अखिलेश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है।इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि संविदा पर काम करने वाले इस लाइनमेन का मानदेय मात्र 8000रू है जबकि उसके खर्चे रोजाना हजारों में हैं।