झांसी। जमानत पर जेल से छूट कर सड़कों पर अपना भौकाल फैलाने वाले रिंकू राजपूत की नवाबाद पुलिस ने हवा निकाल दी।
पुलिस ने रिंकू सहित उसके बीस साथियों गिरफ्तार करते हुए छ गाड़ियों को जब्त कर लिया है। वेल पर जेल से छूट कर सैंकड़ों युवकों के साथ सड़कों पर वाहनों से जाम लगाकर भौकाल फैला रहे रिंकू राजपूत और उसके बीस साथियों सहित आधा दर्जन चार पहिया गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली।शुक्रवार को एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एरच में फायरिंग प्रकरण में रिंकू राजपूत को जेल भेजा गया था। गत दिनों रिंकू राजपूत बैल पर जेल से छूट कर भारी वाहनों के साथ सैंकड़ों युवकों के साथ जुलूस निकालते हुए झांसी कानपुर राजमार्ग पर जाम लगाया था। इसे संज्ञान लेते हुए नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रिंकू राजपूत सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ हीं जुलूस में शामिल छ चार पहिया गाड़ी जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि अभी अन्य युवकों की ओर वाहनों की तलाश की जा रही है जो जुलूस में शामिल थे।