• राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से हेराफेरी कर उक्त भूमि की नवैयत बदलकर उसपर कब्जा करने की कोशिश, कार्यालय के समक्ष किया जा रहा आमरण अनशन।
प्रयागराज अंतर्गत घटना बारा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा अमरेहा की है जहां के निवासी संतोष कुमार जी की भूमि गाटा संख्या 503 व 504 जिसकी दबंगों द्वारा राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से हेराफेरी कर उक्त भूमि की नवैयत बदलकर उसपर कब्जा करने की कोशिश करे रहे है। जिसके संबंध में SDM बारा के द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने लिए दो बार आदेश दिया गया है परंतु राजस्व अधिकारी नही कर रहे आदेश का पालन।संतोष कुमार जी को राजस्व अधिकारियों के द्वारा न्याय न मिलने पर उनके द्वारा दिनांक 17/7/24 से जिलाधिकारी प्रयागराज कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जा रहा है।
कल दिनांक 18 जुलाई को सूचना मिलने पर भीम आर्मी प्रयागराज संगठन की तरफ से संतोष कुमार जी के आमरण अनशन का समर्थन करते हुए काफी समय तक भीम आर्मी के क्रांतिकारी साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठा गया। संज्ञान में आने के बाद ACM चतुर्थ महोदया आमरण स्थल पर आकर संतोष जी से मुलाकाद कर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ उक्त भूमि पर कब्जा करने वाले व भूमि की नवैयत बदलकर कर हेराफेरी करने वाले राजस्व कर्मियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आमरण अनशन पर बैठे संतोष कुमार जी को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया।
इस बीच बीच भीम आर्मी संगठन के सीनियर अधिवक्ता अनु सिंह, अनुराग बौद्ध जी, रमेश गौतम जी, सूर्य प्रकाश जी,शिवा बौद्ध जी, सोनू जैसल जी, गामा लाल व अन्य साथी मौजूद रहे। प्रयागराज से आशीष कुमार कि रिपोर्ट