• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक।
लखनऊ मुख्यमंत्री ACS एसपी गोयल , UP मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी बैठक में मौजूद रहे ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बंद सिनेमाघरों के पुनर्संचालन, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्माण और एकल छविगृह निर्माण के लिए अनुदान योजना तैयार करने के निर्देश दिए- सीएम योगी ,
जिन जनपदों में पहले से मल्टीप्लेक्स संचालित हैं, यदि वहां नए मल्टीप्लेक्स के इच्छुक निवेशक आते हैं तो उनके लिए भी अनुदान का प्रावधान रखा जाए- सीएम योगी आदित्यनाथ।