सीतापुर विधानसभा लहरपुर तहसील के ग्राम कोरियनपुरवा/बरेती में चलित बाढ़ परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं सिंचाई विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी कारागार राज्य मंत्री श्री सुरेश राही जी निo जिला अध्यक्ष भाजपा बड़े भाईया श्री अचिन मेहरोत्रा जी के साथ आदि लोग मौजूद रहे।