मैनपुरी नगर घिरोर से शिव भक्त हुए बाबा बैजनाथ धाम को कावड़ चढ़ाने के लिए रवाना हुए मन में शिव को लेकर अटूट विश्वास के साथ नारे लगाते, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा हे,के साथ हुए नगर से रवाना, नगर का संतोषी चोक उस समय शिव मय हो गया देवघर बाबा बैजनाथ धाम कावड़ ले जाने में शिवेंद्र चौहान उर्फ विक्कू, प्रशांत यादव, विक्की श्रीवास्तव, आशीष जैन, मनीष तिवारी उर्फ मोनू, गौरव चौहान, मंगल, सर्वेश कुमार आदि लोगो को उनके परिवार मित्रो द्वारा मंगल दर्शन व यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया गया तथा विधि पूर्वक पूजा पाठ कर बाबा धाम के लिए रवाना हुए।