• शांति पूर्वक सभी जुलूसों को सम्पन्न कराने पर मुहर्रम कमेटी ने पुलिस अफसरों का जताया आभार।
• पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम शांति प्रिय तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम त्यौहार।
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर क्षेत्र में यमुना नगर डीसीपी श्राद्धा नरेश पाण्डेय के पर्वेक्षण में कौधियारा एसीपी विवेक यादव के निर्देशन में पुलिस के कड़े इंतजाम में शांति प्रिय तरीके से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार इन्सानियत का पैग़ाम सारी दुनिया में फैलाकर करबला के मैदान में तीन दिन के भूखे प्यासे खानदाने रिसालत की शहादत यानि आशूरा पर हर तरफ ग़म की चादर और आंखों में आंसू लिए अक़ीदतमन्दों ने नंगे पैर इमामबाड़ों से करबला तक का पैदल सफर तय कर इमामबाड़ों में रखे ताज़िये और अलम ताबूत झूला व ज़ुलजनाह पर चढ़े फूलों को नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया।
इस दौरान शांति पूर्वक सभी जुलूसों को सम्पन्न कराने पर मुहर्रम कमेटी ने पुलिस अफसरों का जताया आभार।