सीतापुर एक बार फिर 10 काटो और दो की रसीद कट वालों की तर्ज पर अवैध पेड़ों का हो रहा कटान।वन विभाग की लीपा पोती वाली कार्यवाही से राजस्व का हो रहा नुकसान।
वही वन विभाग के द्वारा पौधों की बारात निकालकर लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
रेंजर से लेकर के डिप्टी रेंजर व लखनऊ तक के अधिकारी शामिल होते हैं तीसरे ही दिन क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान हो जाता है।लहरपुर क्षेत्र में लालपुर से लेकर शाहपुर तक अवैध लकड़ी का हो रहा है कारोबार।
बिना प्रपत्र हो रहा धड़ल्ले से कारोबार।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आधा दर्जन के करीब बिना लाइसेंस क्षेत्र में लकड़ी की ठेकियां सक्रिय हैं जो प्रतिबंधित अवैध पेड़ों की खरीद का कारोबार करती हैं। वन विभाग की नजर में यह प्रतिबंध और अवैध लकड़ी का कारोबार फल फूल रहा है इन लकड़ी माफियाओं पर न जाने क्यों कतरा रहा है कार्यवाही करने से वन विभाग।
अब देखना होगा वन विभाग की तरफ से क्या कुछ ठोस कार्रवाई होगी या सिर्फ लीपापोती ही होगी।
Leave a Reply