फिरोजाबाद, कड़ी सुरक्षा के बीच निकला , मोहर्रम का मातमी जुलूस
जगह रखे दर्शन के लिए ताजिए ,बुधवार सुबह जुलूस निकालकर खाक ए सुपुर्द का दिए
गए
सेवागर अपने शरीर को जंजीरों और चाकुओं से लहुलहन करके या हुसैन के नारे लगा रहे थे, मोहम्मद साहब के नवासे की शहादत की याद में यह उत्सव मनाया जाता है
ताजियों को करबला के कब्रिस्तान में खाके सुपुर्द किया गया,