रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा
राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला में वाहनों की इस प्रकार रहेगी व्यवस्था
राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2024 में दिनांकः 18/07/2024 से 22/07/2024* तक श्री गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा एवं दर्शन करने हेतु विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लाखों की संख्या में परिक्रमार्थियो एवं श्रद्धालुओ के आगमन की सम्भावना है।यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू वनाये रखने हेतु मथुरा शहर एवं कस्वा गोवर्धन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार संचालित होगी-
1- गोवर्धन चौराहा मथुरा से सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रैक्टर , डीसीएम, टाटा 407 आदी कस्वा गोवर्धन की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।
2- गोवर्धन चौराहा से कस्वा गोवर्धन की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन इस मार्ग पर बनी पार्किंग स्थलो पर पार्क कराये जायेगे तथा इसी मार्ग से वापस भी आ सकेंगे।
3- मण्डी चौराहा से सौंख रोड पर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहनो को छोडकर) कस्वा गोवर्धन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
4- रोडवेज बस रेलवे स्टेशन माल गोदाम से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए जय गुरुदेव धर्मकांटा से बांये मुडकर हाइवे कट से यूटर्न लेकर भरतपुर कट एनएच-19 होते हुए गोवर्धन चौराहे से बांये मुडकर गोवर्धन की ओर जायेगी तथा ये रोडबेज बसे जमुनावता बम्बा बाईपास चौराहा से बाये मुडकर बाईपास होते हुए महमूदपुर चौराहा पर सवारी उतार कर वाये मुडकर सौंख होते हुए वापस मथुरा मण्डी चौराहा से दाहिने मुडकर एनएच-19 से हाइवे कट होते हुए रेलवे ग्राउण्ड धौली प्याऊ तक आयेगी वहां से माल गोदाम पर आयेगी।
5- रोडवेज बस अडीग वाईपास होकर गोवर्धन की ओर जायेगी किसी भी दशा मे अडीग कस्वा मे प्रवेश नही करेंगी।
6- छटीकरा / राल तिराहा से राधाकुण्ड मार्ग पर जाने वाले सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल एवं बडी बसे कस्वा गोवर्धन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।
7- छटीकरा की ओर से गोवर्धन की ओऱ जाने वाले चार पहिया वाहन कुँजीलाल तिराहा से पहले बनी पार्किंगो में पार्क कराये जायेगे तथा इसी मार्ग से वापस जा सकेंगे।
8- छाता तथा बरसाना की ओर से गोवर्धन की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। श्रद्धालुओ की बस तथा चार पहिया वाहन इन दोनो सडको पर बनी पार्किंग स्थलो पर पार्क कराये जायेगे तथा इस मार्ग से ही वापस जा सकेंगे।
9- कुम्हेर, डीग, भरतपुर कामा की ओर से आने वाले बडे वाहन वाईपास गोवर्धन रिंग रोड से आगे नही आयेगे
। निर्धारित पार्किंग मे पार्क किये जायेंगे।
10- कुम्हेर रोड राजस्थान की ओर से तथा जाजमपट्टी मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले वाहनो मे से ट्रैक्टर, प्राइवेट बस आदि बडे वाहनो को गोवर्धन की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।
11- कुम्हेर रोड राजस्थान की ओर से तथा जाजमपट्टी मगोर्रा की ओर से गोवर्धन की ओर आने वाले दो पहिया वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहन को इस मार्ग पर बनी पार्किंग मे पार्क कराया जायेगा।
12- कस्वा गोवर्धन के चारो ओर बने बाईपास से कोई भी वाहन कस्वे के अन्दर प्रवेश नही करेगा।
13- सभी मार्गो से कस्वा गोवर्धन की ओर ई-रिक्शा एवं ऑटो पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
14- इलेक्ट्रिक बसें कस्वा गोवर्धन की ओर प्रतिबन्धित रहेगी।