न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के स्टेट हाइवे सरदारशहर रोड नानू देवी स्कूल के पास एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार गंभीर घायल हो गया है। गंभीर घायल आडसर बास देवनारायण कॉलोनी निवासी विमल पुत्र बाबूलाल प्रजापत को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से उप जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर आपणों गांव व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलवेयर सोसायटी के सदस्य अस्पताल पहुंच गए। घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस से घायल युवक को बीकानेर रेफर किया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से सरदारशहर की तरफ फरार हो गया।