सुल्तानपुर : सफाई कर्मचारी से कोई अन्य कार्य लिया गया तो डी०पी०आर०ओ० होंगे जिम्मेदार,निदेशक पंचायती राज के पत्र से मचा हड़कंप।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• सफाई कर्मचारी से कोई अन्य कार्य लिया गया तो डी०पी०आर०ओ० होंगे जिम्मेदार,निदेशक पंचायती राज के पत्र से मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर बताया जाता है कि बहुत से सफाई कर्मचारी जिला मुख्यालय ऑफिस और अधिकारियों के आवास पर तैनात है पंचायती राज विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।
बीते दस जुलाई को निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतराज अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं सफाई कर्मचारी से अन्य कार्य लिए जा रहे है। इनको अपने तैनाती वाले राजस्व गांव में ही रखे वा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।यदि वह अन्य कही नियोजित होंगे तो सीधे डीपीआरओ जिम्मेदार होंगे।इसका तत्काल कड़ाई से पालन हो।इस पत्र के आते ही अलग काम में लगे सफाई कर्मचारी में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुल्तानपुर में करीब 150 सफाई कर्मचारी आफिसों और उच्च अधिकारियों के आवास पर तैनात है जो कभी गांव में गये ही नहीं है।