झांसी : यू.पी. एस०टी०एफ० और झांसी पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर “राहुल वर्मा”
जनपद झांसी
झांसी। यू.पी. एस०टी०एफ० और झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनो टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कुंटल गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा तस्कर ट्रक में बीडी के माल में गांजा छिपा कर उड़ीसा से पश्चिम उत्तर प्रदेश झांसी सीमा से ले जा रहे थे। पकड़े गए गांजा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।अक्सर गांजा की तस्करी झांसी सीमा से होकर ही गुजर रही है। उड़ीसा व अन्य राज्यो से गांजा माफिया तस्कर झांसी सीमा से गुजरकर ही गांजा ले जाते है। इसका खुलासा कई बार हो चुका है। गांजा तस्करों पर लगाम कसने के लिए यूपी एसटीएफ लगातार कई दिनों से लगी थी और उसने झांसी सीमा में डेरा भी डाल लिया था। देर रात एसटीएफ को सूचना मिली कि एक ट्रक जो उड़ीसा से होकर ललितपुर से झांसी होकर पश्चिम उत्तर प्रदेश आगरा की ओर जा रहा है। इस ट्रक में बीडी का माल भरा हुआ है। इसी बीडी के माल में भारी मात्रा में मादक नशीला पदार्थ गांजा भी भरा हुआ है। इस सूचना पर सक्रिय हुई एसटीएफ ने बबीना रक्सा बॉर्डर पर झांसी पुलिस के साथ सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही ट्रक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम और एसटीएफ ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में बीडी बंडलों के बीच फसे गांजे के पैकेट बरामद किए। एसटीएफ ने ट्रक सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर गांजा कब्जे में ले लिया। पकड़ा गया गांजा करीब पांच कुटल माल बताया जा रहा है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए गांजा तस्करों से पूछताछ कर रही थी।