न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कर्बला के शहीदों की याद में मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार को मुर्हरम मनाया गया। गमगीन माहौल में ढ़ोल पर मातमी धुनें बजाते हुए एवं अखाड़ों में करतब दिखाए गए ताजीए जामा मस्जिद से निकलते हुए पुराने बस स्टैण्ड़,पुस्तकालय, स्टेट बैंक होते हुए मोमासर बास में कालू रोड़ बाईपास पर स्थित पश्चिमी कब्रिस्तान की और रवाना हो गए है। यहां पहुंचने के बाद ताजीयों को ठंडा किया जाएगा। जुलुस निकलने दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे एवं अतिरिक्त पुलिस बल जाप्ता भी तैनात रहे। इस
दौरान रस्ते में अनेको सामाजिक संस्थाओं ने छबील की स्टाल लगाकर शर्बत की सेवाएं दी