न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सूडसर में एक व्यक्ति को लेनदेन के काफी लम्बे समय से चलते विवाद में पांच लोगों ने मिल कर लोहे की रॉड व सरियों से मारपीट करने पर इस मारपीट में घायल हुए व्यक्ति के भाई ने देर रात शेरूणा थाने में पहुंच कर जानलेवा हमला करने मामला दर्ज करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सूडसर निवासी नंदलाल खोड़ का इसी गांव के कोडाराम भादू, पतराम, सांवरमल, सुरेश, शीशपाल के साथ काफ़ी लम्बे समय से लेन-देन का विवाद चल रहा है इस विवाद को लेकर करीब एक माह पहले पंचायती भी हुई थी और सोमवार रात को नंदलाल अपने साथी मोहनलाल के साथ गांव के ही बलराम जाखड़ के घर जा रहा था। वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने गाड़ी रुकवा कर और नंदलाल व मोहनलाल को खींच कर गाड़ी से बाहर निकालाकर दोनों पर लोहे की रॉड व सरियों से हमला कर दिया। हमले में दोनो को गंभीर चोटें आई व बीचबचाव करने आए धर्माराम खोड़, रामरतन,बजरंग के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया एवं आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल नंदराम खोड़ के भाई रामरतन खोड़ की परिवाद पर जानलेवा हमले के आरोप में मामला
दर्ज कर लिया है, मामले की जांच एएसआई ईश्वरसिंह करेगें।