प्री प्राइमरी एवं नर्सरी क्लास हेतु शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
धनंजय जोशी
पांढुर्ना
म.प्र. तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर इंगले ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा प्रदेश में पूर्व प्राथमिक नर्सरी की कक्षाएं खोली गई है, किन्तु बिना किसी वित्तीय सहायता एवं अतिरिक्त शिक्षक एवं सहायिका के प्राथमिक शाला में नर्सरी कक्षा शुरू की गई है।
प्राथमिक , माध्यमिक शाला में पहले से ही शिक्षको की कमी है। दर्ज संख्या के मान से शिक्षक उपलब्ध होते है तो उन्हें भी अन्य शासकीय कार्यो में लगाया जाता है या शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य मे संलग्न किया जाता है।ऐसे में 3 से 5 वर्ष के बच्चो की नर्सरी क्लास को पढ़ाना कैसे संभव होगा?
तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ उच्चाधिकारियों से मांग करता है कि नर्सरी क्लास के लिए शिक्षक एवं सहायिका की व्यवस्था पहले कर ही नर्सरी क्लास खोले, जिससे शैक्षणिक स्तर में भी सुधार हो सके।
मांग कर्ताओं में सर्वश्री रामगोपाल भोयर , ज्ञानेश्वर जिचकार , शेषराव रेवरकर , ओंकार साहू, गणेश दुःखी, श्रीमती नंदिता धुर्वे, सविता कठाने, रंजना कोल्हे, प्रवीण वाहने, संजय डाबरे, सुनील यावले प्रमुख है।