फिरोजाबाद शहर के ज्वैलर्स के यहां चल रही थी , तीन दिन से कस्टम विभाग की जांच पड़ताल
फिरोजाबाद के प्रसिद्ध ज्वैलर्स अंकित जिंदल के आवास नीम चौराहा ,दूध वाली गली ,घंटाघर फिरोजाबाद पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर कर , तमाम दस्तावेज,मोबाइल, कब्जे में लेकर लगभग तीन दिन जांच चल रही थी, किसी को अंदर से बाहर,बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं थी, घर के आसपास के लोग ,और सभी व्यापारी सकते में थे
सभी अपना अपना अनुमान लगा रहे थे,कोई सोना तस्करी,कोई आय से अधिक संपति, की बात कर रहा था
आवास की जांच होने के बाद ,कल टीम ने उनकी दुकान एके ज्वैलर्स पर जांच की ,
टीम ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शटर गिराकर जांच की ,दुकान में भी कई घंटे रिकॉर्ड खंगाले गए और मौजूदा सोना चांदी , रत्नों का आंकलन किया गया
शहर के ज्वैलर्स बेहतरीन और महंगे जवाहरात और रत्नों के लिए प्रसिद्ध है
तीन दिन की जांच के बाद टीम अपनी गाड़ियों से चली गई