न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाकदीपिय ब्राह्मण नगर सेठ लक्ष्मीनारायण मंदिर कालू बास में श्रीडूंगरगढ-मे शिव लिंग विग्रह मंदिर की आधारशिला रखी।
स्थानीय शाकद्वीपीय भोजक ब्राह्मण समाज के प्राचीनतम नगरसेठ लछमीनाथजी मंदिर प्रांगण में सेवाभावी भामाशाह शिवभक्त श्रीमान जतनलाल जी पारख के सेवानिधि सहयेग से भगवान आशुतोष शिव के सिद्ध नर्मदेश्वर शिवलिंग विग्रह मंदिर की आधारशिला(नींव-पाया) श्रीडूंगरगढ़ की प्रमुख संस्थानों में भागीदारी करने वाले समाज वरिष्ठ श्री भंवरलाल भोजक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तुलसीदेवी द्वारा आज सुबह ७-३१ बजे शुभ लग्न-मुहूर्त में पूजा सहित स्थापित की गई।इस पुनीत कार्य में सभी समाज गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस पुनीत कार्य में शाकद्वीपीय समाज के वरिष्ठ श्री बाबूलाल जी,चोथमल जी, सेवाभावी बजरंग लाल जी, शंकरलाल जी,भवानीशंकर,आशीष भोजक सहित शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवा समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री योगेश सेवग उपस्थित रहे,उन्होने बताया कि संस्था द्वारा सभी से सहयोग लेकर मंदिर में अन्य आवश्यक निर्माण कार्य भी शीघ्र करवाये जायेंगे। समिति अध्यक्ष सत्यदीप ने सभी समाज बंधुओं व उपस्थित अन्य सामाजिक सद्भावी जनें को साधुवाद देते हुए पुण्य के निमित अधिकतम सहयोग सहभागिता का निवेदन किया।