रिपोर्टर का नाम – मोहम्मद अहमद
हेडिंग — मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
दिनांक 16/07/2024
स्थान आगरा
प्रिंस एजुकेशन हब के बैनर तले बाबूजी कॉम्प्लेक्स बघेल मार्केट एत्मादपुर मै बाबा सर के नेतृत्व मै मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान हुआ,
ग्कार्यक्रम मै 80 बच्चो ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु के पी सिंह जी ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विष्णु ठाकुर व पूर्व चेयरमैन राकेश बघेल जी रहे,विसिष्ठ अतिथि के तौर पर डॉक्टर रमेश सोलंकी, मनोज बघेल, श्याम बघेल, दया शंकर माहौर रहे।
कार्यक्रम मै प्रथम स्थान पर गरिमा यादव व भानू प्रताप, द्वितीय स्थान मानवेंद्र व दीप्ति बघेल, तृतीय स्थान पर मोनिका निगम व प्रिंस बघेल रहे।
छात्र छात्राओं को मेडल, शील्ड व सर्टिफिकेट व शिक्षा से संबंधित किताबें देकर किया गया।
कार्यक्रम मै शामिल हुए अन्य लोग राम सिंह, पंकज बघेल, शुभम जैन, धीरज बघेल, प्रशांत बघेल, अभिषेक बघेल, राहुल दुबे, राज कुमार धनगर, आकाश परिहार, सौरभ लोधी कोमल सिंह, रूपेश आदि