रिपोर्टर – प्रकाश चंद मिश्रा
सत्यार्थ न्यूज विदिशा
मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण तथा व्हील ग्लोबल फाउंडेशन एवं आईआईटी बॉम्बे सहायत पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. योगेश भरसट के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है।
व्हील ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सेवा प्रदाता अधिकारियों, कर्मचारियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। इसके उपरांत सभी को आईआईटी बॉम्बे सहायत गर्भवती माता, धात्री माता के पोषण आहार, शिशु, बाल आहार पूर्ति स्तन पान से संबंधित वीडियो का एलईडी पर प्रदर्शन कर प्रशिक्षण संबंधी जानकारियां दी गईं। अधिकारियों, कर्मचारियों का 29 से 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को समयावधि एक घंटे के लिए ऑनलाइन एफटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए प्रतिभागियों के ग्रुप बनाकर उनके नोडल अधिकारी बनाए गए गए हैं।
कलेक्टर श्री वैद्य ने निर्देश दिए हैं कि अपने अधीन सभी प्रतिभागियों की पुनः बैठक आयोजित कर परीक्षा की पूर्ण तैयारी कराकर टेस्ट कराने में सहयोग करें। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी, कर्मचारी अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ. योगेश भरसट ने सभी नोडल अधिकारियों से संवाद कर उनसे पूछा गया कि उन्हें किस कार्य के लिए नोडल बनाया है इसका उद्देश्य क्या है सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य को सफल बनाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ द्वारा अपने-अपने विभाग के सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समन्वय स्थापित कर कार्य प्रगति सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ श्री भारत सिंह राजपूत, जिला टीककरण अधिकारी डाॅ. डीके शर्मा, व्हील ग्लोबल फाउंडेशन के राज्य सलाहकार श्री राजकुमार राय एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।