अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र और वाराणसी भाजपा का गढ़ जहा सड़क पर फेंके मलबे और जल जमाव ने बढ़ाई समस्या, मार्ग हो रहा अवरुद्ध, भेलूपुर के घसियारी टोला का हाल, पार्षद कर रहे अनदेखी
वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत घसियारी टोला मार्ग में फैला मलबा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घरों से निकलने वाला मलबा सड़क मार्ग पर फेंक दिया। जिसके कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है और यह फैला हुआ मलबा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि जहां पर मलबा फेंका गया है, वहीं पर सरकारी हैंड पंप है जो अब पूरी तरह से मलबे में ढक चुका है। घसियारी टोला निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने बहुत ज्यादा मलबा फेंक दिया है, यह हमारे पड़ोसी है। वहीं पड़ोसी का कहना है कि यह मलबा हमारा नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके मलबा फेंकने के कारण और भी लोग देखकर यही पर मलबा फेंक दिए हैं। जिससे एक बड़ा सा टिला बन गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर जो मलबा पड़ा है उसको तत्काल हटा दिया जाना चाहिए। इस मलबे के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। यह मलबा लगभग पूरा सड़क मार्ग पर फैल गया है। कहा कि इस सड़क मार्ग से एक साथ दो बाइक नहीं जा सकती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय पार्षद इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। पार्षद का कहना है कि यह हमारा कार्य नहीं है। आप 10-20 लोगों का सिग्नेचर लेकर हमको दीजिए तो हम उठाने का कोशिश कर सकते हैं । यह हमारे वर्क में नहीं आता है। उन्होंने बताया कि यह लगभग 1 साल से मलबा पड़ा हुआ है। इससे काफी समस्या हो रही है। पूरा सड़क मार्ग छेक लिया है। इसके साथ ही यहां पर एक सरकारी हैंड पंप है जिसे मलवे से ढक दिया गया है। पहले इसी सरकारी हैंडपंप से लोग पानी पी लेते थे परंतु अब यह बहुत थोड़ा सा ही दिखाई दे रहा है। प्रशासन को इसे जल्द से जल्द उठवा लेना चाहिए। ताकि हैंड पंप और सड़क मार्ग दोनों सही हो सके।